पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। जिलेभर की सभी चीनी मिलों में गन्ना पेराई का कार्य शुरू होने पर अब क्रय केंद्रों और मिल गेट पर घटतौली रोकने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। ताकि किसानों का कोई हक न मार सके और पारदर्शिता के साथ खरीद की जा सके। जिले में प्रति दिन लगभग दो लाख कुंतल गन्ना खरीद हो रही है। जिले की चीनी मिल पीलीभीत, पूरनपुर, बरखेड़ा, बीसलपुर के अलावा शाहजहांपुर जिले की निगोही, मकसूदापुर, लखीमपुर जिले की गुलरिया तथा बरेली जिले की फरीदपुर चीनी मिल पीलीभीत के किसानो का गन्ना क्रय करती है l जिले मे कुल 193 क्रय केंद्र संचालित हो रहे है। पिछले पेराई सत्र मे कुछ जगहों से अनियमित गन्ना खरीद की शिकायते भी आयी थी। वर्तमान पेराई सत्र मे गन्ना क्रय केन्द्रो पर शत प्रतिशत अनियमितता रोकने, अनियमित गन्ना खरीद रोकने, कांटों व बांटो की जांच करन...