मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। छछरौली गांव स्थित राठी गन्ना कोल्हू के परिसर में पड़ी पत्ती व खोई के ढेर में आग लग गयी। कोल्हू में मौजूद मजदूर व ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास में जुट गये। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का ईधन जलना बताया गया है। वहीं कोल्हू संचालक व ग्रामीणों ने मोरना ब्लॉक में दमकल सुविधा की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली में स्थित चौधरी नरेंद्र सिंह के गन्ना कोल्हू में बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। कोल्हू के पास पड़ी पत्ती व खोई के ढ़ेर में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें तेज हो गई।आग को लगती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम एलएफएम मनोज शर्मा, फ...