पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक महाविद्यालय में अभियान के तहत बालिकाओं के पोषण और सुरक्षा की जानकारी दी गई। सरकार की ओर से बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इस दौरान छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। बंडा रोड पर स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय में महत्वकांक्षी योजना सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के अंतर्गत महिला जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डा. सुधीर कुमार शर्मा और महिला कल्याण विभाग की टीम ने दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान महिला कल्याण विभाग और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बालिकाओं को पोषण और सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गईं। प्राचार्य ने छात्राओं को परामर्श स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को डॉक्टर्स से साझा करने को कहा। अभियान के दौरान मिशन कॉर्डिनेटर सुवर्णा पांडे ने छ...