कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। जिले के किसान शरदकालीन गन्ने के साथ सब्जी मटर की सहफसली खेती करके एकड़ में 70 से 80 हजार रूपये अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं। मटर की फली 100 से 110 दिन तैयार हो जाती है। एक एकड़ गन्ने में 20 से 25 कुंतल हरी फली पैदा होती है। इससे औसतन 30 से 40 रुपये प्रति किलो बेचने पर 70 से 80 हजार की आमदनी होगी। उप्र गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र पिपराइच गोरखपुर के पूर्व सहायक निदेशक गन्ना विशेषज्ञ ओमप्रकाश गुप्ता ने ग्राम बकनहा में किसान चौपाल में बताया कि किसानों को गन्ने के साथ सब्जी मटर की खेती का फोटोग्राफ दिखाकर उसके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने गन्ने की खेती को लाभकारी बनाने तथा उत्पादन लागत को कम करने, किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में गन्ने के साथ सहफसली खेती का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।...