मेरठ, नवम्बर 8 -- मुंडाली। गन्ना केंद्र पर केंद्र संचालकों ने गन्ना ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। ड्राइवर राष्ट्रीय हनुमान दल किठौर विधानसभा के मंत्री पद पर है। हनुमान दल के पदाधिकारियों ने मिल अधिकारियों से वार्ता कर मामले में शीघ्र ही केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। चेतावनी दी कि तीन दिन में अगर कार्रवाई न हुई तो आंदोलन करेंगे। राष्ट्रीय हनुमान दल किठौर विधानसभा मंत्री विचित्र तोमर ने बताया कि वह मिल की ओर से गन्ना का ट्रक चलाता है। बुधवार को थाना जानी क्षेत्र के ढढरा स्थित मिल गन्ना केंद्र पर गन्ने लेने गया था। वहां पहुंचने पर रास्ते में देरी हो गई। आरोप है कि केंद्र संचालक ने जानलेवा हमला कर दिया। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष ठा योगेंद्र कुमार सिंह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ नंगलामल मिल पहुंचे और उक्त मामले में आर...