संभल, नवम्बर 10 -- राणा शुगर मिल शाहाबाद, रामपुर के अंतर्गत आने वाले संभल जनपद के कुछ गन्ना केंद्रों पर सोमवार को तौल कार्य प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार, रविवार को जिन केंद्रों पर गन्ने की तौल हुई थी, वहां पर तौला गया गन्ना समय पर नहीं हटाया गया। इस कारण सोमवार सुबह से किसानों की ट्रॉलियाँ केंद्रों पर खड़ी रहीं और नई तौल शुरू नहीं हो सकी। किसानों का कहना है कि मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें पूरे दिन इंतजार करना पड़ा, जिससे उनका समय और डीजल दोनों बर्बाद हुआ। कई किसान सुबह से लाइन में लगे रहे लेकिन तौल न होने से नाराज होकर लौट गए। किसानों ने मिल प्रबंधन से गन्ना समय से उठवाने और तौल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है ताकि आगे उन्हें ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...