पीलीभीत, जुलाई 29 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक महाविद्यालय का बीए फाइनल वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। इस वर्ष परिणाम 98 प्रतिशत रहा। प्राचार्य डा. सुधीर शर्मा ने बताया कि इस उपलब्धि में 179 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। 98 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। कालेज की शिफा बी प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि द्वितीय स्थान पर शहरोज खानम, तृतीय स्थान पर महिमा सिंह,चतुर्थ स्थान पर फ़िजा नूरी, पंचम स्थान पर इरम बी और छठे स्थान पर ख़ुशी शुक्ला रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...