पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शीघ्र ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का आईटी सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को निदेशक डॉ. डीके मिश्रा ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि पूरनपुर क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था न होने से निर्धन और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र उचित प्रशिक्षण से वंचित रह जाते हैं, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉ. डीके मिश्रा ने महाविद्यालय में सेंटर स्थापित करने तथा लगभग 100 कंप्यूटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।प्राचार्य ने इसे महाविद्यालय के इतिहास की एक बड़ी...