पीलीभीत, जुलाई 31 -- गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को शासन द्वारा बालिका छात्रावास की स्वीकृति प्रदान की गई है, जो इस अंचल की शिक्षा व्यवस्था में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। छात्रावास की मंजूरी मिलने के बाद निर्माण के लिए भूमि को देखा गया है। छात्राओं के लिए यह छात्रावास ग्रामीण तथा दूरवर्ती क्षेत्रों की समुचित, सुरक्षित व प्रोत्साहनकारी वातावरण प्रदान करेगा। कॉलेज में बीएससी कृषि की कक्षाओं का संचालन होने के बाद प्राचार्य यहां पर छात्राओं के लिए छात्रावास की मंजूरी के लिए लगे हुए थे। इसके लिए उन्होंने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के अलावा क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान और शासन स्तर पर पैरवी की थी। सभी के प्रयास से शासन से छात्रावास की मंजूरी मिल गई। इससे सभी में खुशी देखी जा रही है। मंजूरी के बाद अब निर्माण की प्रक्रिया के ...