पीलीभीत, मई 9 -- पूरनपुर। विश्व विद्यालय की समस्टर की परीक्षाएं आज गुरुवार से आरंभ हो गई है। इसके लिए इस बार गन्ना कृषक महाविद्यालय को नोडल केंद्र बनाया गया है। शहर के सांई कॉलेज, लक्ष्य कॉलेज और स्वामी कॉलेज के पेपर यहीं से भेजे जाएंगे। प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि स्नातक की समस्टर परीक्षाएं आरंभ हुई हैं। कड़ी निगरानी के बीच पेपरों को रखा गया है और कैमरों की नजर में इनका वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...