कुशीनगर, नवम्बर 13 -- कुशीनगर। जिले के किसानों को सप्लाई टिकट हासिल करने के लिए अपनी मोबाइल अपडेट रखनी होगी। गन्ना विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी कर खाते में लगे मोबाइल नंबर को अपडेट करके मैसेज बॉक्स में जगह को रिक्त रखने का आदेश जारी किया है। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि जिले में चार चीनी मिलें संचालित हैं। इनमें से रामकोला व खड्डा चीनी मिल ने पेराई शुरू कर दी है। प्रदेश आयुक्त गन्ना एवं चीनी ने अवगत कराया है कि चालू पेराई सत्र 2025-26 में प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना पर्चियां केवल पंजीकृत मोबाइल फोन पर गत वर्ष की भांति भेजी जायेंगी। इस लिए किसानों को यह आवश्यक है कि एसजीके पर गन्ना किसानों का सही मोबाइल नंबर पंजीकृत होना चाहिए। अतः किसानों से अपील है कि गन्ना किसान अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की जांच कर लें, यदि ...