पटना, दिसम्बर 30 -- गन्ने की खेती वाले इलाकों को जलजमाव से मुक्त किया जाएगा। मंगलवार को जल संसाधन विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें गन्ना उद्योग विभाग के ईखायुक्त अनिल कुमार झा, गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के संबंधित मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। बैठक में विविध स्थानों पर स्लूईस गेट, पुलिया निर्माण और नाला सफाई, अतिक्रमण मुक्ति आदि कार्यों की आवश्यकता बताई गयी। यह भी बताया गया कि मानसून अवधि में गन्ना आच्छादित जिलों पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान एवं समस्तीपुर के प्रक्षेत्र में लगभग 40-45 प्रतिशत गन्ना उत्पादन क्षेत्र प्रभावित होते हैं। इसके त्वरित निराकरण के लिए प्रधान सचिव की ओर से तत्काल ...