गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर। जिला गन्ना अधिकारी डा. अंगद सिंह ने बताया कि किसानों के हित में गन्ने की अच्छी पैदावार, कम लागत एवं बचत किये जाने के उद्देश्य से शिमो, काशिमा एवं शिरासागी की पूर्व की दरों में संशोधन करते हुए कम दाम में नई बिक्री दर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को गन्ना की खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान गन्ना की खेती कर सके। किसान गन्ना की खेती करना चाहता है तो इससे संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...