बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। सोमवार को बागपत गन्ना विकास परिषद के सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें गन्ना पर्यवेक्षकों व चीनी मिल के कर्मचारियों को गन्ना किस्मों की पहचान का प्रशिक्षण दिया गया। कृषि वैज्ञानिक डा. विकास मलिक ने गन्ना पर्यवेक्षकों, चीनी मिल बागपत व चीनी मिल किनोनी के फील्ड कर्मचारियों व अधिकारियों को गन्ना किस्मों की विस्तृत पहचान से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई। विभिन्न गन्ना किस्मों की बाहरी संरचना, पत्तियों, गांठों, रंग एवं वृद्धि के आधार पर पहचान करने की विधियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि खड़े गन्ना सर्वेक्षण के दौरान सही पहचान से किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सकता है। गन्ना बीज के अनुरक्षण और प्रबंधन में भी सुविधा मिलती है। कार्यक्रम में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अनिल कुमार ने अध्य...