बहराइच, जुलाई 6 -- कैसरगंज, संवाददाता। पारले चीनी मिल कैसरगंज के उप मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने रविवार को नंदवल, बदरौली, कैसरगंज क्षेत्र का भ्रमण कर गन्ना फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए। कहा कि किसान 10 जुलाई तक यूरिया की दूसरी ट्रापडेसिंग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने किसानों से कहा कि प्रति एकड़ 50 किलो यूरिया तथा 10 किलो ऑर्गेनिक अमिनोज़ को मिलाकर गन्ने की कतारों में डालें। तीन बैग ऑर्गेनिक पोटाश व 10 किलो गन्ना स्पेशल का प्रयोग करके गन्ने में मिट्टी अवश्य चढ़ाएं। इससे न सिर्फ खरपतवार नियंत्रण प्रभावी ढंग से होगा बल्कि फसल को पोषक तत्वों का पूरा लाभ भी मिलेगा। मिट्टी चढ़ाने से जल निकास बेहतर होगा और बरसात में फसल की बढ़वार भी तेजी से होगी। उन्होंने 0238 प्रजाति ...