बिजनौर, अक्टूबर 29 -- राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 के विजेताओं का परिणाम घोषित हो गया है। जिले के किसानों ने एक बार फिर गन्ने की फसल में शानदार उत्पादन लेकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। शीघ्र पेडी में बिजनौर किसान ब्रजेश कुमार शर्मा ने 1985 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं युवा गन्ना किसान पौधा में बिजनौर के किसान मोहित त्यागी ने 1529 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में करीब ढ़ाई लाख हेक्टेयर में गन्ने का रकबा है। जिले में दस चीनी मिल गन्ना पेराई करती है। जिले के किसानों की मुख्य फसल गन्ना है। जिले के किसान गन्ने की खेती में महारथ हासिल किए हैं। एक बार फिर जिले के किसानों ने गन्ने की फसल में शानदार उत्पादन लेकर जिले का नाम रोशन किया है। ...