बिजनौर, अक्टूबर 16 -- स्योहारा। बुधवार को अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड के सौजन्य से कुरी फार्म पर एक विशाल गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गोष्ठी में चीनी मिल क्षेत्र के तीनों जनपदों से आये लगभग 400 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष, सुखवीर सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष, सुशील कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष गन्ना, डा. प्रमोद कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, अमित कुमार पाण्डेय, विशेष सचिव, सह. गन्ना विकास समिति, प्रदीप कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष,सुखवीर सिंह ने कृषकों से अधिक से अधिक क्षेत्र में शरदकालीन गन्ने की बुवाई करने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया तथा चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में...