शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पुवायां में जेवां रोड स्थित गन्ना किसान डिग्री कालेज के जिम्मेदार प्राचार्या व संबंधित स्टाफ की उदासीनता के चलते कालेज का रख - रखाव व उसका मेनटेन भी ठीक ढ़ंग से न हो पा रहा है। इस संबध में सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने उक्त कालेज प्राचार्या निवेदिता को तलब कर कालेज की साफ-सफाई, फर्नीचर, छात्रों की संख्या बढ़ाने आदि को दिशा-निर्देश दिए, जिस पर प्राचार्या का असंतोषजनक जबाब पाकर सीडीओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने प्राचार्या को कड़े शब्दों में कहा कि कालेज की मेंटनेस रखने व उसकी अन्य जरूरत पूरा करने का दायित्व आपका है, इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएंगी। इसके साथ ही सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए प्राचार्या से स्पष्टीकरण भी मांगा है। बता दें कि कालेज प्राचार्या हर माह अटेंडेंस रजिस्टर तो साइन करा...