पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत क्षेत्र के क्रिटिकल विलेज ढकिया नथा में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरडी तिवारी और डॉ. शिवपाल सिंह ने किसानों को पोषक तत्व प्रबंधन, पेड़ी प्रबंधन एवं गन्ने मे लगने वाले कीट व रोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. तिवारी ने बताया कि गन्ना किसान अपने खेत मे कार्बनिक खाद का प्रयोग अवश्य करें। ऐसा करने से जमीन की भौतिक एवं रासायनिक दशा मे सुधार आता है। किसानों को रेड रॉट, बीज उपचार के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। रेड रॉट से बचाव को फसल चक्र अपनाएं और नवीन विकसित गन्ना किस्मों की बोआई करने एवं ट्राईकोडर्मा के प्रयोग की विधि के बारे में जानकारी दी। गन्ना विकास निरीक्षक रामभद्र द्विवेदी ने गन...