सीतामढ़ी, मई 8 -- रीगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रीगा चीनी मिल से जुड़े केसीसीधारी किसानों तथा बैंकर्स की बैठक स्थानिये किसान भवन में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के संयोजक डा. आनन्द किशोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक ऑफ इण्डिया मुजफ्फरपुर के उप आंचलिक प्रबंधक लक्षमेश्वर ठाकुर,मुख्य प्रबंधक आंचलिक कार्यालय रिकबरी विभाग नरेन्द्र कुमार तथा स्थानीय शाखा प्रबंधक विक्रांत कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे। आंचलिक प्रबंधक ने बैठक में शामिल सैकडों प्रभावित क्षेत्रीय किसानों से बस्तुस्थिति की जानकारी ली जिसमें दर्जनों किसानों ने अपनी बात रखी। उप आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि-बैंक आफ इण्डिया से संबंधित केसीसीधारी 3900 किसानों की समस्यायों का समाधान हमारी प्राथमिकता में है। हम अपने बाम्बे मुख्यालय के संपर्क में हैं। ह...