लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- अपर मुख्य सचिव व गन्ना आयुक्त के निर्देश के क्रम में अजबापुर चीनी मिल क्षेत्र का निरीक्षण सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन अखिलेश त्रिवेदी ने किया। उन्होंने किसानों की फसलों को बारीकी से देखा। फसल में किसी कीट व बीमारी का प्रकोप नहीं पाया गया। उन्होंने 95 प्लाटों का जायजा लेते हुए किसानों की गन्ने से संबंधित समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अविनाश त्रिपाठी, सचिव जेबीगंज गजेन्द्र कटियार, अपर महाप्रबंधक ए सिद्दीकी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...