लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गन्ना आयुक्त पीएन सिंह ने खीरी की मैगलगंज समिति क्षेत्र में आने वाली मिलों के सेंटरों की जांच के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। यह कमेटी चीनी मिलों के गन्ना सेंटरों पर समितियों के अध्यक्ष को साथ ले जाकर निरीक्षण करेगी। मंगलवार को लखीमपुर खीरी की मैगलगंज गन्ना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र व पलिया गन्ना समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार समेत कई गन्ना समिति के अध्यक्षों ने गन्ना आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इन प्रतिनिधियों ने गन्ना आयुक्त को अपनी समस्याएं बताई और मिलों की अवैध वसूली के वीडियो समेत अन्य तथ्यात्मक साक्ष्य भी दिए। गन्ना आयुक्त ने अध्यक्षों को समितियों के आयुक्त बीके शुक्ला के पास भेजा ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। जहां समितियों से कहा गया कि सक्रिय रह कर सीधे मिलों की खामियों...