बदायूं, नवम्बर 23 -- बिल्सी। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव रूपपुरा निवासी सुनील पुत्र नत्थूलाल ने अपनी पैतृक जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए शनिवार को पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उनकी जमीन बिल्सी क्षेत्र के गांव बन्नी घाट में स्थित है। आरोप है कि पड़ोसी गांव पस्तोर के कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। उसका कहना है कि विरोध करने पर दबंगों ने उसे धमकाया भी, जिससे परिजनों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस से मांग की कि जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, कोतवाल मनोज कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...