पीलीभीत, सितम्बर 17 -- बीसलपुर। गन्ना किसानों ने क्रय केंद्र घुंघचइया को बजाज शुगर मिल मकसूदापुर से हटाकर डालमियां शुगर मिल निगोही से संबद्ध किए जाने की मांग को लेकर गन्ना विकास परिषद कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। सचिव को ज्ञापन देकर मांग पूरी कराए जाने की मांग की। बीसलपुर के गांव घुंघचइया सहित कई गांव के किसान मंगलवार को सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर जा धमके किसानों ने कार्यालय के सामने दरी बिछाकर धरना दिया। किसानों ने समिति सचिव को ज्ञापन देकर कहा कि बजाज शुगर मकसूदापुर गन्ना किसानों से 14 से 16 माह बाद गन्ने का भुगतान करता है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई, शादी, विवाह, बीमार मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है। किसानों को औने पौने दामों पर गन्ने को बिक्री करना पड़ रहा है। धरना देने वालों में गंगाराम, महेंद्र कुमार, सुनील कुमार...