समस्तीपुर, मई 26 -- समस्तीपुरRs.। जिला हसनपुर चीनी मिल के कारण भी जाना जाता है। मिल होने के कारण जिले में गन्ना उगाने वाले किसानों की संख्या भी अधिक है। किसानों को मेहनत के अनुसार मुनाफा तो होता है लेकिन इनकी समस्याएं भी कम नहीं है। मौसम की मार इनके लिए तबाही लेकर आती है। जिले के छह प्रखंड हर साल बाढ़ में डूब जाते हैं। इससे गन्ने की फसल को नुकसान होता है। इन किसानों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते कहा कि गन्ने की अच्छी फसल के लिए जिला प्रशासन को समय से बीज और खाद उपलब्ध कराना चाहिए। सिंचाई के लिए किसानों के पास समिति संसाधन है। जिले के अधिकतर सरकारी ट्यूबवेल बंद पड़े हैं। जिले के छह प्रखंड हर साल बाढ़ की चपेट में आते हैं। जिससे हजारों एकड़ में खड़ी फसल तबाह हो जाती है। गंडक नदी के निचले हिस्से में बसे समस्तीपुर के आधा दर्जन से अधिक प्रखंड हर ...