पीलीभीत, फरवरी 25 -- चीनी मिल गेट पर फ्री गन्ना खरीद व्यवस्था को सुदृद्ध एवं पारदर्शी बनाने, मिल को साफ-सुथरा, जड़ पत्ती अगोला रहिस ताजे गन्ने की आपूर्ति कराने के लिए दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। ताकि मिल गेट पर गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर का पेराई सत्र समाप्ति की ओर है। मिल से संबंधित क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल बंद हो चुकी है। हालांकि इसको लेकर किसानों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अभी कई किसानों का गन्ना खेतों में मौजूद है। किसानों की इस समस्या को लेकर मिल प्रशासन द्वारा मिल गेट पर तत्काल पर्ची मुहैया कराकर आपूर्ति की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। एक दिन पहले जिला गन्ना ...