लखनऊ, जनवरी 5 -- गन्ना किसानों को शीतलहरी से बचाव के लिए अलाव जलाने, छायादार शेड व बैठने के समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। गन्ना व चीनी आयुक्त मिनिस्ती एस ने गन्ना किसानों की सुविधाओं को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि सभी चीनी मिलों में अलाव के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। खासकर रात में मिल यार्ड में अलाव जलवाया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि कहीं किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। बाहरी खरीद केंद्रों पर भी अलावा व किसानों के बैठने के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। यह भी देखा जाए कि किसानों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। कहा है कि मिल गेट व बाहरी खरीद केंद्रों पर कम से कम समय में गन्ने का वजन किया जाए। क्षेत्रीय अधिकारियों को चीनी मिल परिसर में किसानों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया लेने का निर्देश भी दिया है।

हिंद...