मुरादाबाद, मार्च 2 -- गन्ना किसानों के लिए विभाग ने बीज उपलब्धता की सुविधा दी है। स्मार्ट गन्ना एप के माध्यम से गन्ना किसान बीज उपलब्धता की जानकारी कोई भी किसान कर सकते हैं। स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) पोर्टल पर गन्ना विकास विभाग की बेवसाइट enquiry.caneup.in पर गन्ना बीज उपलब्धता के विवरण के संबंध में सभी जानकारी मिलेगी। जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने बताया कि किसान गन्ना बीज उपलब्धता देखने के लिए enquiry.caneup.inUrl ओपन करें। कैप्चा डालें फिर जिले का चुनाव करें। किसान जैसे अपना ग्राम कोड और किसान कोड दर्ज करेगे तो उसके बाद व्यू पर क्लिक करने का विकल्प आएगा। यहां किसान से संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...