बागपत, अक्टूबर 1 -- राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा कैम्पस दिल्ली में मंगलवार को आयोजित गन्ना अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रीय परामर्श बैठक केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बागपत सहकारी चीनी मिल के उपसभापति कृष्णपाल चेयरमेन के नेतृत्व में प्रतिनिधि शामिल हुए। कृष्णपाल चेयरमेन ने गन्ना उत्पादन में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कहा कि पिछले दो साल की समीक्षा में आया है कि देश भर में गन्ने की पैदावार कम और रकबा भी कम प्रयोग हुआ है। ऐसे में गन्ना किसानों को पैदावार में प्रयुक्त होने वाली मशीनों पर सब्सिडी दी जाए। कहा कि ब्राजील की रिकवरी दर 15 प्रतिशत है, जबकि भारत में अभी 11 प्रतिशत पर ही अटके है। उन्होने हाल ही में ब्राजील से हुए गन्ना उत्पादन में साथ काम करने के समझौते का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...