बलरामपुर, जून 8 -- उतरौला, संवाददाता। गन्ना विकास परिषद उतरौला के न्याय पंचायत इटई रामपुर व विकासखंड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम दौलताबाद पंचायत भवन में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर गन्ना पर्यवेक्षक अतुल कुमार सिंह, अमित कुमार शाह, गन्ना प्रबंधक योगेश त्रिपाठी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला नरेंद्र कुमार सिंह ने कृषकों को जून माह में किए जाने वाले कृषि कार्य जैव कवकनाशी ट्राइकोडर्मा, जैव कीटनाशी बाय वेरियाबैसियान, मेटारायजियम एनासोपाली, ट्राइकोग्रामा व जैव उर्वरक के संबंध में प्रशिक्षित किया। मास्टर ट्रेनर अतुल कुमार सिंह ने कृषकों को गन्ना क्लीनिक, फार्म मशीनरी बैंक के यंत्रों...