बलरामपुर, जून 26 -- उतरौला, संवाददाता। मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गन्ना विकास परिषद उतरौला की ओर से न्याय पंचायत गेंडास बुजुर्ग के ग्राम दुभरा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ गाना प्रबंधक/मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार मिश्रा, गन्ना प्रबंधक/मास्टर ट्रेनर योगेश त्रिपाठी, गन्ना पर्यवेक्षक अमित कुमार शाह, व अतुल कुमार सिंह ने किसानों को जागरूक किया। गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने जून माह में यूरिया के अंतिम डोज को उपयोग करने का सुझाव दिया गया। किसानों को चोटी बेधक, तना बेधक, जड़ बेधक, दीमक, पायरिला, काला चिकटा आदि के संक्रमण दिखते ही भौतिक एवं रासायनिक विधि से उपचार करने का प्रशिक्षण दिया। बताया कि जिन गन्ना प्ला...