पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत क्षेत्र के गांव सिमरिया अनूप, भगा मोहम्मद गंज में ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन किया गया। गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी किसानों को सर्वे अभिलेख दिखाकर आपत्तियां ले रहे हैं। सट्टा प्रदर्शन के दौरान गन्ना सर्वेक्षण, प्रजातिवार गन्ना क्षेत्रफल, किसान का जमीन, बेसिक कोटा, बेसिक सट्टा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि का 63 कालम प्रारूप को किसानों को दिखाया गया। गन्ना पर्यवेक्षक मनोज पाठक ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान शत प्रतिशत किसानों के मोबाइल नंबर सही कराए जा रहे हैं, जिससे पेराई सत्र में एसएमएस पर्ची किसानों के मोबाइल पर आसानी से मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...