बहराइच, जनवरी 16 -- बहराइच। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क दलहन/तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत जायद 2026 में दलहनी फसलों उर्द एवं मूंग के बीज मिनीकिट व गन्ना उत्पादक कृषकों को निशुल्क उर्द एवं मूंग बीज उपलब्ध किया गया है। बसंतकालीन गन्ना की खेती करने वाले ऐसे कृषक जो जायद-2026 में गन्ने की फसल के साथ उर्द अथवा मूंग की अन्तः फसली खेती करने हेतु इच्छुक हैं उन्हें अधिकतम एक हेक्टेयर हेतु अधिकतम 20 किग्रा निशुल्क बीज प्राप्त करने के के लिए कृषि दर्शन-2 पोर्टल एग्रीदर्शन डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 20 जनवरी अनिवार्य रूप से बुंकिंग, आवेदन करना होगा। जिला कृषि अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को कृषि विभाग के ब्ला...