पीलीभीत, मई 27 -- मुख्यमंत्री कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के गांव कनाकोर में कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना किसानों को सह फसली खेती के फायदे बताए गए। मास्टर ट्रेनर मधुर पुरोहित ने किसानों को कृषि निवेश, पेड़ी प्रबंधन, बीज, भूमि शोधन, ट्राईकोडर्मा का प्रयोग, नवीन अगैती गन्ना प्रजातियों आदि के बारे में बताया। प्रगतिशील किसान हरि शंकर ने अपने अनुभवों को सांझा किया। सर्किल प्रभारी गन्ना पर्यवेक्षक ब्रह्म स्वरूप ने किसानों को ऑनलाइन घोषणापत्र, नए और वारिस सदस्यता, फार्म मशीनरी बैंक की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर गन्ना पर्यवेक्षक शीलेंद्र कुमार समेत किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...