हापुड़, फरवरी 28 -- चीनी मिल के कांटों में बड़े स्तर पर घटतौली होने का आरोप लगाते हुए भाकियू ने गन्ना देने से पहले किसानों को धर्मकांटे पर तौल कराकर उसकी पर्ची साथ में रखने का आह्वान किया है। भाकियू टिकैत के युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने सिंभावली चीनी मिल प्रबंधन पर किसानों का चौतरफा उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। जिनका कहना है कि अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे किसानों को जरूरतपूर्ति के लिए ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। समय पर मिल चालू न होने के साथ ही अभी तक पर्ची किल्लत दूर न होने से जरूरतमंद किसानों को कोल्हू क्रेशरों पर बेहद सस्ते दाम में गन्ना बेचने को मजबूर होना पड़ा था। मंडल अध्यक्ष का आरोप है कि इसके अलावा चीनी मिल परिसर में लगे कांटों पर किसानों के साथ बड़े स्तर पर घटतौली का खेल करते ह...