रामपुर, सितम्बर 15 -- सहकारी गन्ना विकास समिति रामपुर और मिलक में सर्वे सट्टा मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 से 24 सितंबर तक चलेगा। मेला में गन्ना किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा साथ ही मेले में गन्ना किसान सर्वे सट्टा से जुड़ें आंकड़ों का मिलान कर सकेंगे। गन्ना विकास समिति रामपुर एवं मिलक के सचिव कृष्ण गोपाल गौतम ने किसानों से मेले का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान अपने गन्ना क्षेत्रफल, कुल जोत भूमि, गन्ना प्रजाति, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और बेसिक कोटा में जरूरी सुधार करा सकते हैं। उन्होंने किसानों से मोबाइल नंबर और बैंक खाता सही कराने की अपील की, जिससे गन्ना पर्ची और भुगतान में दिक्कत न हो। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने चीनी मिल के फील्ड स्टाफ और गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे किस...