रिषिकेष, दिसम्बर 6 -- डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड ने पेराई सत्र 2025-26 के तहत किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान की दूसरी किस्त जारी कर दी है। यह भुगतान 27 से 30 नवंबर 2025 तक विभिन्न समितियों के माध्यम से मिल को की गई आपूर्ति के बदले किया गया है। कुल 384.60 लाख रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी गई है। चीनी मिल अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि मिल द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर बढ़े हुए गन्ना मूल्य के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। पिछली बार पुराने दरों पर हुए भुगतान और नए दरों के अंतर की राशि को भी इस किस्त में जोड़ा गया है, जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ मिल सका है। भुगतान राशि में सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को 133.94 लाख रुपये, देहरादून समिति को 65.32 लाख, ज्वालापुर समिति को 59.30, रुड़की समिति को 97.82 लाख, द पांवटा वैली शु...