नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारत के गन्ना किसानों के लिए यह खबर पिछले 6 दशकों में सबसे मीठी साबित हो सकती है। केंद्र सरकार दुनिया के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश को संचालित करने वाले पुराने कानूनों को आधुनिक बनाने और सरल बनाने पर विचार कर रही है। सरकार गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 में संशोधन करने की योजना बना रही है। इससे गन्ना किसानों की आय बढ़ सकती है। यह आदेश उस समय बनाया गया था, जब चीनी गन्ने का एकमात्र मुख्य उत्पाद हुआ करती थी। लेकिन अब उद्योग में काफी विविधता आ गई है। आज चीनी मिलें एथेनॉल, बिजली, मोलेसिस, बगास और बायो-सीएनजी भी पैदा करती हैं।कैसे बदलेगी गन्ने की कीमत? वर्तमान नियमों के तहत, गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) सिर्फ चीनी की कीमतों से जुड़ा हुआ है। इस वजह से किसानों को इन अतिरिक्त उत्पादों से होने वाले मुनाफे का लाभ न...