लखीमपुरखीरी, मई 17 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब गन्ना परिवहन के लिए किसानों को टेढ़ मोड़ चपरतला मार्ग की मुश्किलों से छुटकारा मिलने वाला है। क्षेत्रीय गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर के प्रयास से अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जल्द ही वैकल्पिक मार्ग निर्माण होगा। गन्ने के सीजन में टेढ़ मोड़ चपरतला मार्ग से प्रतिदिन लगभग 100 से 150 गन्ने से लदी ट्रॉलियां डीसीएम अजबापुर चीनी मिल को जाती हैं। वर्तमान में किसानों को ट्रॉली लेकर टेढ़मोड से हाईवे पर चढ़कर टोल प्लाजा के पास स्थित यू टर्न से होकर मिल तक जाना पड़ता है। टोल प्लाजा का यू टर्न क्षेत्र 'ब्लैक स्पॉट' घोषित है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रीय गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर ने ...