रिषिकेष, फरवरी 1 -- शुगर कम्पनी लिमिटेड डोईवाला ने वसंत पंचमी पर गन्ना किसानों के लिए 540.03 लाख रुपए की चौथी किस्त जारी की है, जिसमें 26 दिसंबर से दो जनवरी तक मिल में भेजे गए गन्ने का भुगतान किया गया है। चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने कहा कि विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 के लिए 26 दिसंबर से दो जनवरी तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने के भुगतान के लिए चौथी किस्त जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को 214.09 लाख, देहरादून समिति को 131.66 लाख, ज्वालापुर समिति को 50.42 लाख, रुड़की समिति को 103.14 लाख, दि पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पांवटा को 27.41 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पांवटा को 0.99 लाख, लक्सर ...