मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष घनेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन एवं मिल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई, जिसमें किसानों की प्रमुख मांगों पर सहमति बनी। समझौते के मुताबिक अब किसी भी गन्ना खरीद केंद्र या मिल गेट पर गन्ने की घटतौली नहीं की जाएगी। फैक्ट्री की ओर से दी जाने वाली गन्ने की वैरायटी को उसी दर पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिस दर पर बीज फैक्ट्री से किसानों को दिया जाता है। साथ ही साफ-सुथरा व गुणवत्ता युक्त बीज किसानों को प्रदान किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि ट्रैक्टर ट्राले नहीं चलाए जाएंगे, गन्ना केवल ट्रक के माध्यम से ही ढुलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मैली (शुगर वेस्ट) किसानों को ही प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। किसानों को गन्ने में कीट नियंत्रण के...