लखनऊ, अप्रैल 30 -- यूपी में गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है। केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों का मूल्य बढ़ा दिया है। अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी 2025-26 सत्र के लिए केंद्र सरकार ने गन्ने मूल्य बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने गन्ना किसानों के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिए योगी ने कहा कि किसान बंधुओं की समृद्धि एवं उन्नति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 2025-26 (अक्टूबर-सितंबर) सीजन के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को 355 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी प्रदान की गई है। यह निर्णय पांच करोड़ गन्ना क...