शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- उ.प्र. गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र, शाहजहांपुर की ओर से गन्ना किसानों की आय दोगुनी करने हेतु 9 से 15 नवंबर तक अंतःप्रदेशीय अध्ययन यात्रा शुरू हुई। मुख्य अतिथि विधायक अरविंद कुमार सिंह ने किसानों से वैज्ञानिक खेती, कार्बनिक खाद और सहफसली खेती अपनाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि जिला गन्ना अधिकारी जे.के. मिश्र ने कहा कि फसल अवशेष न जलाएं, आधुनिक यंत्रों से उपयोग करें। सहायक निदेशक प्रवीण कुमार कपिल ने बताया कि दल बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, कानपुर और लखनऊ के कृषि शोध संस्थानों का भ्रमण कर अद्यतन तकनीकी जानकारी लेगा। यात्रा में छह जनपदों के 48 प्रगतिशील किसान शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...