बरेली, जून 25 -- गन्ना किसानों के बकाया भुगतान जल्दी होना चाहिए। कुछ मिलों पर अभी किसानों का बकाया है। यह निर्देश डीएम अविनाश सिंह ने राजस्व कार्यों की समीक्षा मीटिंग में दिए। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई। उपायुक्त उद्योग को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एसडीएम को 5 साल से अधिक समय से लंबित राजस्व वादों का निस्तारण कराने को कहा। मीटिंग में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे और सभी एसडीएम प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...