संभल, फरवरी 16 -- जनपद में गन्ना किसान इन दिनों भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों की मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए, ताकि वे महंगाई के इस दौर में राहत महसूस कर सकें। वर्तमान में चीनी मिलें 361 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीद रही हैं, जबकि कोल्हू संचालक 370 से 390 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गन्ना खरीद रहे हैं। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, सबसे बड़ी समस्या समय से भुगतान न होने की है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब होती जा रही है। इसके अलावा संभल तहसील क्षेत्र में रामपुर जिले के शाहबाद स्थित राणा चीनी मिल के गन्ना सेंटर बने हुए हैं। किसानों का कहना है कि अगर चीनी मिलें समय से ...