औरंगाबाद, मई 28 -- के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान मंगलवार को नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ेम गांव निवासी अपने मित्र दुर्गा प्रसाद सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। बड़ेम पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने गन्ना उद्योग मंत्री का अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सरकार के द्वारा गन्ना के लाभकारी मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। यह दर 10.25 प्रतिशत रिकवरी दर पर लागू होगी और किसानों को उनकी मेहनत का उचित पारिश्रमिक सुनिश्चित करेगी। इस फैसले से देशभर के लगभग पांच करोड़ गन्ना किसानों, उनके आश्रितों और चीनी उद्योग से जुड़े करीब पांच लाख श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा। यह दर 10.25 प्रतिशत की बेसिक रिकव...