बदायूं, सितम्बर 15 -- जनपद में किसानों का गन्ना का भुगतान बकाया है। यह मुद्दा गन्ना विकास समिति लिमिटेड की वार्षिक बैठक में उठाया गया। संचालकों और डेलीगेटस ने निर्णय लिया है कि जिन चीनी मिलों ने किसानों का गन्ना का भुगतान नहीं किया है। ऐसी चीनी मिलों को नये सत्र के लिए क्रय केंद्र आवंटित नहीं किये जायें। मुख्य अतिथि और विधायक ने भी कहा कि किसानों का भुगतान न करने वाली मिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जल्द ही भुगतान भी कराया जायेगा। कार्यालय सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड की वार्षिक बैठक दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड राजीव कुमार सिंह ने समिति के लाभांश के संबध में किसानों को जानकारी दी। बताया, समिति की भूमि पर जर्जर खाद गोदामों के पुनर्निर्माण व मरम्मत का कार्य इसी वर्ष में हो जायेगा। जिसके उ...