पीलीभीत, फरवरी 17 -- नगर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय योजना की इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गांव रंपुरा ताल्लुक महाराजपुर में किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम का शीर्षक दहेज अभिशाप रहा। इसके तहत छात्रों ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया।शिविर का शुभारंभ एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, प्राचार्य डा. सुधीर कुमार शर्मा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को अनुशासित रहते हुए ग्राम में जागरूकता अभियान चलाने को प्रेरित किया। एसडीएम ने स्वयंसेवकों को उत्साह पूर्वक मतदाता अभियान चलाने को कहा। ताकि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। शाहिद खान कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने कार्य योजना से अवगत कराया। शिविर के पहल...