रुडकी, अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा का 54 दिनों से चल रहा है धरना गुरुवार को गन्ना कमिश्नर से वार्ता के बाद स्थगित हो गया। वार्ता में गन्ना कमिश्नर त्रिलोक मार्तोंलिया ने किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को पैसा नहीं दिया गया तो इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही तौल केंद्रों में भी कटौती की जाएगी। रुड़की तहसील में उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ता बकाया भुगतान, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और स्मार्ट मीटर जैसी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 54 दिनों से धरने पर बैठे थे। इस संबंध में नौ अक्तूबर को आयोजित महापंचायत में पहुंचे अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। साथ ही किसानों को करीब दस करोड़ रुपये का भुगतान करने के साथ ही शे...