लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता किसानों को गन्ने की कटाई व छिलाई के लिए केन हारवेस्टर के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गन्ना शोध पर उन्नत कृषि यंत्र केन हारवेस्टर का सजीव प्रदर्शन किया गया। निदेशक वीके शुक्ल व अपर गन्ना आयुक्त (समितियां) डा. बीबी सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों की आमदनी बढ़ाने व लागत कम करने के लिए गन्ना कटाई/छिलाई के लिए मशीन का उपयोग जरूरी है। इससे श्रमिकों पर निर्भरता भी कम होगी। कार्यक्रम में मुरादाबाद, लखनऊ व बरेली परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी, शोध वैज्ञानिक समेत अन्य अधिकारियों, चीनी मिल प्रतिनिधियों व गन्ना किसानों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...